शाहजहांपुर : हाईवे पर कार की ठोकर से सब्जी विक्रेता की मौत, छह घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सीआरपीएफ जवान परिवार समेत दर्शन को जा रहे थे

तिलहर/शाहजहांपुर, अमृत विचार: लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। मंडी समिति के सामने तेज रफ्तार कार ने ठेले पर सब्जी लेकर जा रहे 54 वर्षीय सुरेश कश्यप को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा सब्जी विक्रेता इरशाद समेत कार में सवार सीआरपीएफ जवान और उसके परिजन घायल हो गए। घायलों की संख्या छह है, जिन्हें पहले सीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

हादसे के बाद गुस्साए मृतक के परिजन और स्थानीय लोग हाईवे पर जुट गए। उत्तेजित भीड़ ने कार में तोड़फोड़ की और चालक को मारने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया और जाम खुलवाया। सीआरपीएफ जवान प्रदीप कुमार, बुलंदशहर के गोटनी गांव के रहने वाले हैं और छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। वह अपनी पत्नी नेहा, बहन पूजा और पंचावली की रहने वाली मामी पुष्पा व मंजू के साथ बरेली के आंवला स्थित मनौनाधाम दर्शन के लिए जा रहे थे।

सुबह करीब 10 बजे मंडी समिति के पास कार ने सुरेश और इरशाद के ठेलों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोहल्ला बहादुरगंज निवासी सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इरशाद व कार में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर धरना देने लगे। मृतक की पत्नी रेशमा, बेटे प्रदीप, प्रमोद, शिवम और बेटी रजनी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

मंडी से लौट रहे थे विक्रेता
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुरेश और इरशाद सब्जी खरीदकर मंडी से लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से ठेले सड़क किनारे पलट गए और दोनों विक्रेता सड़क पर गिर पड़े। घायलों में सीआरपीएफ जवान प्रदीप कुमार, उनकी पत्नी नेहा, बहन पूजा, मामी पुष्पा व मंजू और विक्रेता इरशाद शामिल हैं। सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

मौके का निरीक्षण किया गया है। घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। प्रकरण में आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -ज्योति यादव, सीओ।

संबंधित समाचार