UP : घर पर अकेली रह रही दारोगा की मां को गला काटकर उतारा मौत के घाट
इस्लामनगर, अमृत विचार। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव मोहसनपुर में सोमवार रात दारोगा की बुजुर्ग मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घर से लूट की आशंका जताई जा रही है। वह अपने घर पर अकेली रहती थीं। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने एसपी देहात डॉ. केके सरोज के साथ मौका मुआयना करके जल्द खुलासा करने को निर्देशित किया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
गांव मोहसनपुर निवासी मनवीर सिंह दारोगा हैं। वह जिला हापुड़ की पुलिस चौकी बहादुरगढ़ में तैनात हैं। उनकी मां रातरानी (70) गांव में अकेली रहती थीं। मंगलवार सुबह 10 बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो महिला के देवर नंदराम ने आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आई। उन्होंने एक बच्चे को छत के सहारे महिला के घर में भेजा। रातरानी का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था।
उनका गला काटा गया था। कानों की सोने की बालियां गायब थीं। ग्राम प्रधान टीटू यादव की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह पहुंचे। फारेंसिक टीम और एसओजी को बुलाया। सीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में टीम ने साक्ष्य संकलित किए। खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। टीम सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान ने बुजुर्ग महिला की हत्या की सूचना दी थी। महिला का बेटा हापुड़ में सब इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने तहरीर दी है। जिसमें बताया कि महिला के कानों के कुंडल गायब हैं। खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।
