Bareilly : तेज धूप खिली तो चढ़ा पारा, चार दिन बारिश का अलर्ट
बरेली, अमृत विचार। जिले के मौसम में मंगलवार को बदलाव हुआ। सुबह बादल छाने के साथ हल्की धूप खिली लेकिन 11 बजे अचानक बादल छाने से बारिश हुई। हालांकि दोपहर बाद धूप तेज होने से लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया लेकिन यह पांच दिन बाद सबसे अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में 17 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान सुबह शत प्रतिशत और शाम को 91 प्रतिशत हवा में नमी दर्ज की गई।
आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं 15 अगस्त को येलो अलर्ट के बाद भी मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके बाद 16 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि 17 और 18 अगस्त को धूप के साथ बादल छाए रहेंगे।
