UP weather : राजधानी समेत इन शहरों में आज होगी भारी बारिश, 29 जिलों में येलो अलर्ट, जानें- अपने शहर के मौसम का हाल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ: राजधानी में मंगलवार शाम को सुशांत गोल्फ सिटी गोमती नगर, हजरत गंज सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बुधवार को भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद धूप-छांव की स्थित रहेगी। सुबह 8:30 से शाम 5:30 तक लखनऊ में बारिश औसतन 3.3 मिलीमीटर दर्ज की गई है। 

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि लखनऊ समेत इसके आसपास के इलाकों में दो दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद बारिश हल्की होना शुरू होगी। 15 अगस्त से लखनऊ समेत इसके आसपास के इलाकों में धूप-छांव की स्थिति बननी शुरू होगी। इसके चलते उमसभरी गर्मी बढ़ेगी।

29 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

राज्य के तराई इलाकों में मानसूनी बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को उप्र. के पूर्वांचल और तराई के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 29 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, गुरुवार से पूर्वी यूपी में बारिश की तेजी घटेगी। हालांकि पश्चिमी उप्र. में इसके बाद भी बारिश के आसार हैं। इससे पहले मंगलवार को पश्चिमी तराई के बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि में अच्छी बारिश हुई।

ये भी पढ़े : Tiranga Yatra : लखनऊ के अलग अलग स्थानों पर निकली गई तिरंगा यात्रा, लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिंसा

संबंधित समाचार