शहर में बनेंगे नए मॉडल वेंडिंग जोन, नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर चिन्हित किए स्थल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए शहर में जल्द ही नए मॉडल वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंगलवार को अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह के साथ विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करके स्थल चिन्हित किए।

अधिकारियों ने राणा प्रताप मार्ग स्थित वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया और इसके बाद बटलर पैलेस कॉलोनी स्थित राज्य संपत्ति विभाग के वीवीआईपी गेस्ट हाउस ‘नैमिषारण्य’ के पास प्रस्तावित वेंडिंग जोन की संभावनाएं देखीं। इकाना स्टेडियम के पास वेंडिंग जोन के लिए कई जगहों का निरीक्षण किया, जिनमें प्लासियो मॉल के आस-पास का क्षेत्र भी शामिल रहा। 

चक गंजरिया एचसीएल के पास, दयाल पैराडाइज चौराहा और जनेश्वर मिश्र पार्क के आस-पास वेंडिंग जोन स्थापित करने पर विचार हुआ। नगर आयुक्त ने सिंगापुर मॉल के पीछे सब्जी मंडी और सिनेपोलिस मॉल के पास वेंडिंग जोन बनाने के लिए स्थलों का जायजा लिया। 

उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि चिन्हित मॉडल वेंडिंग जोन वाले स्थलों के टेंडर जल्द से जल्द कराके निर्माण प्रारंभ किया जाए, जिससे वेंडरों और जनता को लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान वेंडिंग जोन प्रभारी सहायक नगर आयुक्त विनीत कुमार सिंह, जोनल अधिकारी जोन एक ओपी सिंह, जोनल अधिकारी जोन 4 संजय यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

वेंडिंग जोन में होंगी सभी व्यवस्थाएं

नगर आयुक्त ने कहा कि इन वेंडिंग जोनों में पथ-प्रकाश, पेयजल, कूड़ा निस्तारण और यातायात व्यवस्था जैसी सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि अनियंत्रित ठेला-फेरी से जहां यातायात बाधित होता है, वहीं स्वच्छता पर भी असर पड़ता है।

ये भी पढ़े : लखनऊ स्थित पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा के घर में चोरी: ताला तोड़कर लाखों का सामान ले उड़े चोर, स्थानीय लोगों ने पुलिस पेट्रोलिंग पर खड़े किए सवाल

संबंधित समाचार