जसरा में दिव्यांग बच्चों व अभिभावकों की काउंसलिंग, 36 बच्चे हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : शासन की मंशा के अनुरूप दिव्यांग बच्चों को शिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से बुधवार को बीआरसी घूरपुर, जसरा में समेकित शिक्षा योजना के तहत काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

खंड शिक्षाधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि कोई भी दिव्यांग बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समाज में समान अवसर मिल सके।

काउंसलिंग में सहभागिता : कार्यक्रम में कुल 58 अभिभावक और 36 दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर अरविंद मिश्रा, ममता सोनकर और संध्या द्विवेदी ने शासन की विभिन्न योजनाओं, सुविधाओं और अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

स्टाफ का योगदान : काउंसलिंग के सफल आयोजन में बीआरसी जसरा के समस्त स्टाफ ने विशेष सहयोग दिया, जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सका।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में डॉक्टर को वकील ने जड़े थप्पड़, नर्स से कहासुनी के बाद बिगड़े हालात

 

संबंधित समाचार