Video : लखनऊ में डॉक्टर को वकील ने जड़े थप्पड़, नर्स से कहासुनी के बाद बिगड़े हालात
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित अलीगंज सीएचसी के अधीक्षक को बुधवार के दिन एक वकील ने कई थप्पड़ जड़े हैं। जिस वकील ने डॉक्टर को थप्पड़ मारा है वह सीएचसी में ही तैनात एक नर्स का बेटा बताया जा रहा है। इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है।
दरअसल, सीएचसी अलीगंज में बतौर अधीक्षक तैनात डॉक्टर की वहीं पर सीनियर नर्स से कहासुनी हुई थी। जिससे नर्स की तबियत बिगड़ गई। वह वहीं भर्ती कराई गई। इसी के बाद वकील बेटा और पति सीएचसी पहुंचे। वहां अधीक्षक से कहासुनी होने के बाद थप्पड़ कांड हुआ। कई अन्य वकील भी सीएचसी पहुंच गए। फिर अलीगंज थाने और महिला पुलिस पहुंची। नर्स के वकील बेटे ने अधीक्षक के खिलाफ मां को ड्यूटी के दौरान प्रताड़ित करने की तहरीर दी है।
इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वकील और चिकित्सक को लोग अलग करते हुये दिखाई पड़ रहे हैं, हालंकि इस वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
