स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान की नापाक हरकत, जम्मू-कश्मीर के उरी में की घुसपैठ की कोशिश, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

श्रीनगर। सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी स्थित चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। आपको बता दें कि पिछले 13 दिनों में सेना और आतंकियों के बीच यह तीसरी मुठभेड़ है। 

स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान की ओर से भारत में आतंकी हमले की साजिश की आशंका थी, लेकिन भारतीय सेना ने उसके इन खतरनाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। उरी में आतंकियों को घेरकर सेना ने तलाशी अभियान को और गति दी है। इससे पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल क्षेत्र में भी सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था, जहां आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी।

ऑपरेशन सिंदूर में कई आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत अब तक कई आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने ऑपरेशन अखल और ऑपरेशन महादेव भी चलाए, जिनमें से ऑपरेशन महादेव के दौरान तीन आतंकियों को ढेर किया गया। ये आतंकी पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर भारत में दाखिल हुए थे। सेना ने पहले भी कई ऑपरेशनों में आतंकियों को निशाना बनाया है।

किश्तवाड़ के दुल क्षेत्र में रविवार (10 अगस्त) सुबह भारतीय सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। सेना की वाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की थी। सेना ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किए गए एक अभियान के दौरान 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल क्षेत्र में सतर्क जवानों का आतंकियों से आमना-सामना हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था और 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इसके बावजूद आतंकी बार-बार घुसपैठ की कोशिशों में जुटे रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः UP Monsoon Session: 'विजन 2047' सदन में आज होगा पेश, 24 घंटे चलेगी बहस, CM योगी करेंगे चर्चा की शुरुआत

संबंधित समाचार