कानपुर में रोडवेज बसों के बीच फंसे संविदा कंडक्टर की मौत, चालक भाग निकला, सदमें में परिवार
कानपुर, अमृत विचार : रामादेवी चौराहा पर दो रोडवेज बसों के बीच फंसने से संविदा कंडक्टर विनय सिंह (55) की मृत्यु हो गई। घटना के बाद फतेहपुर डिपो की बस के चालक ने गति बढ़ाकर मौके से भागने का आरोप है। गंभीर अवस्था में उसे कांशीराम ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन व साथी डिपो कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार, विकासनगर डिपो में तैनात संविदा कंडक्टर विनय सिंह बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वाराणसी के लिए रवाना हुए। रामादेवी चौराहा पर वे बस रोककर सवारियां बैठा रहे थे। इसी बीच फतेहपुर डिपो की एक बस चौराहा पर पहुंची और चालक शिववरन द्वारा दूसरी बस की सटाकर लगाने से विनय दोनों बसों के बीच दब गए। eyewitnesses के मुताबिक, विनय पर बस रगड़ते हुए आगे चली गई और चालक ने बस की रफ्तार बढ़ाकर भाग निकला।
हाशिये पर मौजूद सवारियों व राहगीरों के शोर-पुकार पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में विनय को तुरंत कांशीराम अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने इलाज शुरू करते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कांड से परिजनों में कोहराम : विनय के परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही चीख-पुकार मची। बहनोई सूर्यभान सिंह ने बताया कि विनय के परिवार में पत्नी बीना सिंह, तीन बेटियां अर्चिता, आर्या, अनन्या और एकलौता बेटा वीर प्रताप सिंह है। बड़े परिवारिक जश्न की तैयारियों के बीच यह हादसा परिवार पर दुखों की बदहाली छोड़ गया अर्चिता की शादी दिसंबर में होने वाली थी।
पुलिस कार्रवाई व जांच : चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। प्राथमिक रूप से बताया जा रहा है कि दोनों बसें एक ही रूट पर थीं और सवारियां बिठाने के सिलसिले में कतारबद्ध रुकावट के दौरान यह दुर्घटना हुई। साथी कंडक्टरों का आरोप है कि अक्सर इसी तरह की रणनीति से सवारियां पक्की करने के लिए चालक एक-दूसरे को टक्कर लगाते हैं, जिससे विवाद व हादसे होते रहते हैं।
यह भी पढ़ें:- वियतनाम–इंडोनेशिया के कम टैरिफ ने किया बड़ा असर; कानपुर के छोटे निर्यातक अमेरिका में हारते रहे बाज़ी
