लखीमपुर खीरी: 'लड़की नहीं आई तो मेरे मुंह पर कालिख पोत देना'...शहर कोतवाल का वीडियो वायरल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लापता युवती की बरामदगी को लेकर शहर में मचा बवाल गुरुवार को नई करवट ले गया, जब शहर कोतवाल हेमंत राय का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में कोतवाल प्रदर्शन कर रही महिलाओं से कहते सुने जा रहे हैं कि बहन जी, आपको गारंटी देता हूं, लड़की नहीं आई तो मेरे मुंह पर कालिख पोत देना। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल शहर निवासी एक युवती 2 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि दूसरे समुदाय का मोहल्ला थरवरनगंज निवासी समीर अहमद उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती के परिजनों ने उसी दिन पुलिस को तहरीर दी, लेकिन परिजनों का कहना है कि पुलिस ने न तो रिपोर्ट दर्ज की, न ही युवती को खोजने की कोई ठोस कार्रवाई की। इस लापरवाही से पीड़ित परिवार और स्थानीय हिंदू संगठन भड़क गए। आरोप लगाया गया कि यह लव जिहाद का मामला है और युवती का धर्मांतरण कराने की साजिश रची जा रही है। पुलिस की लापरवाही पर भड़के सैकड़ों की संख्या में लोग पीड़ित परिवार के साथ मंगलवार की रात कोतवाली परिसर में जमा हो गए।
नारेबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रदर्शन के दौरान मिश्राना चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह और भीड़ के बीच जमकर नोकझोंक हुई। चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी कोतवाली में ही धरने पर भी बैठ गए थे। बुधवार को विहिप कार्यकर्ताओं, महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या पीड़ित परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंची। वहां पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और युवती की सुरक्षित बरामदगी की मांग की गई।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को शांत करने पहुंचे शहर कोतवाल हेमंत राय ने गुस्साई महिलाओं को आश्वस्त करने का प्रयास किया। जब महिलाओं ने कहा कि हमें हर हाल में लड़की चाहिए, तब कोतवाल ने जवाब दिया कि बहन जी, आपको गारंटी देता हूं, लड़की नहीं आई तो मेरे मुंह पर कालिख पोत देना। यह वाक्य वहां मौजूद किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग कोतवाल की गारंटी को साहसिक कदम बता रहे हैं, तो कुछ इसे पुलिस पर बढ़ते जनदबाव की निशानी मान रहे हैं। वहीं, विपक्षी नेता इसे पुलिस की नाकामी का सबूत बता रहे हैं। मामले पर पुलिस का कहना है कि युवती की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस यह भी कह रही है कि जांच में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।
