UP T20 League : लखनऊ फॉल्कंस ने लॉन्च किया अपना ऑफिशियल एंथम, टीम कप्तान भुवनेश्वर कुमार से सेल्फी, ऑटोग्राफ की लगी होड़
लखनऊ, अमृत विचार: यूपी टी-20 लीग में धमाल मचाने को तैयार लखनऊ फॉल्कंस टीम ने बुधवार को बीकेटी स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में अपने ऑफिशियल एंथम को लॉन्च किया। इस मौके पर टीम के कप्तान और भारतीय क्रिकेट के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ युवा सितारे प्रियम गर्ग, कृतज्ञ कुमार सिंह, किशन सिंह, आराध्या यादव, अभिनंदन सिंह, कोच कमलकांत कनौजिया और वक़ार सर, सहित संस्थान के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे। करीब 10,000 छात्रों की मौजूदगी में जब लखनऊ फॉल्कंस का जोशीला एंथम गूंजा, तो पूरा परिसर ऊर्जा और उत्साह से भर उठा। वहीं आरम्भ है जज़्बात का...जैसे दमदार बोलों ने माहौल में जुनून भर दिया।
इस मौके पर भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि यह सीजन हमारे एंथम की ही तरह शानदार होने वाला है। टीम हर चुनौती से भिड़ने को भी तैयार है। इसके साथ ही भुवी ने छात्रों के साथ सेल्फी ली, ऑटोग्राफ दिए और मैदान में एक शानदार शॉट लगाकर इस बार ट्रॉफी लखनऊ फॉल्कंस की झोली में आने का संदेश दिया।
वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि लखनऊ फॉल्कंस को अपने बीच पाकर हम गौरवान्वित हैं। टीम की तैयारी को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि यूपी टी-20 लीग का खिताब इस बार लखनऊ लाया जाएगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए लखनऊवासियों की ओर से भरपूर समर्थन का आश्वासन भी दिया।
भुवी-भुवी के नारों से गूंजा मैदान
गर्म और उमस भरे मौसम के बावजूद छात्रों का उत्साह देखते ही बना। इस दौरान लोगों के भुवी-भुवी के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। ऑटोग्राफ और तस्वीरों के लिए छात्र लंबी कतारों में खड़े दिखे।
ये भी पढ़े : एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की रिकॉर्डतोड़ रेटिंग्स, टेस्ट सीरीज को JioHotstar पर 17 करोड़ से ज्यादा व्यूवरशिप
