Bareilly: गन्ने को कीटों से बचाने को ड्रोन से होगा कीटनाशक का छिड़काव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जनपद में ड्रोन के माध्यम से गन्ना समेत अन्य फसलों की कीट-रोगों से सुरक्षा की जाएगी। अपर मुख्य सचिव (चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास) वीना कुमारी ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गन्ना फसल के संरक्षण और रोग नियंत्रण विषय पर हुई बैठक में उपायुक्त गन्ना और डीसीओ को चीनी मिलों के प्रबंधक, केन मैनेजर, फील्ड स्टाफ को प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण करते हुए ड्रोन से रासायनिक दवाओं का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बैठक में बताया कि विभागीय अधिकारियों की ओर से अब तक स्थानीय जन प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर प्रदेश में कुल 2046 बाढ़ प्रभावित गन्ना ग्रामों का भ्रमण कर आख्या प्रस्तुत की गई है, जिसमें गन्ना किस्म को. 0238 में 237 हेक्टेयर रेड रॉट, 3033 हेक्टेयर पोक्का बोइंग एवं 3,349 हेक्टेयर टाप बोरर से प्रभावित गन्ना फसल मिली है। इसके उपचार के लिए विशेष अभियान चलाकर किसानों को ड्रोन की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए दवाओं का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं।

 उन्होंने चीनी मिल प्रबंधकों के लिए भी निर्देश दिए है कि बाढ़ प्रभावित गन्ना फसल के संरक्षण और रोग से प्रभावी नियंत्रण के लिए किसानों के खेतों से जल निकास के बाद चीनी मिलें दवाओं का ड्रोन से छिड़काव अनिवार्य रूप से करें। किसानों से अपील की गन्ना फसल में कीट व रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए टोल फ्री नंबर 18001213203 पर फोन कर समस्या का समाधान पा सकते हैं।

संबंधित समाचार