मुरादाबाद: पीतल और सिलिकॉन के पालनों में झूलेंगे लड्डू गोपाल, जन्माष्टमी की खरीदारी में जुटीं महिलाएं

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जन्माष्टमी की तैयारी के बीच बाजारों में ठाकुर जी के झूलों और श्रृंगार का क्रेज चरम पर है। मंडी चौक व गंज बाजार में पीतल, सिलिकॉन और लकड़ी के आकर्षक पालनों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। 50 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक कीमत वाले पालने लोगों को खूब लुभा रहे हैं।

कान्हा का जन्मदिन 15 और 16 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा। लड्डू गोपाल के शृंगार के लिए रत्न जड़ित बंसी, मोर मुकुट, सुंदर वस्त्र और चमचमाते आभूषणों की खरीदारी में महिलाएं और बच्चे उत्साह से जुटे हैं। पोशाकों में इस बाद श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए एक ही पैकिंग में मुकुट, बांसुरी, माला और पहनाए जाने वाला पटका है। पैकिंग में कपड़ों से लेकर मुकुट तक का ध्यान रखा गया है। बर्तन बाजार में लड्डू गोपाल और किशोरी जी की पीतल की मूर्तियां उपलब्ध हैं। 

इसमें छोटे से लेकर बड़े आकार की मूर्तियां हैं। बर्तन बाजार के दुकानदार सौरभ अग्रवाल ने बताया कि पीतल की मूर्तियों की मांग हर साल की तरह इस बार भी अच्छी है। मंडी चौक में दुकानदार नितिन गुप्ता ने बताया कि लकड़ी के पालनों के साथ ही सिलिकॉन के पालने भी खूब पसंद किये जा रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि आधुनिक डिजाइन व हल्के वजन वाले सिलिकॉन पालनों की मांग ज्यादा है, जबकि पारंपरिक पीतल के पालने भी लोग श्रद्धा से खरीद रहे हैं। बाजार में भीड़ बढ़ने से कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। उनका कहना है कि जन्माष्टमी पर घरों में ठाकुर जी को झूला झुलाने की परंपरा है, इसलिए भक्त जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

ठाकुर जी के श्रृंगार का सामान और कीमत

पोशाक - 10 रुपये से 1500 रुपये

पालने - 50 रुपये से तीन हजार रुपये
बांसुरी - 20 रुपये से 250 रुपये

मुकुट - 15 रुपये से 200 रुपये
पगड़ी - 30 रुपये से 450 रुपये

माला- 10 रुपये से 150 रुपये

संबंधित समाचार