5 सितंबर तक पॉलीटेक्निक से किसान पथ फ्लाई ओवर की योजना हो जाएगी तैयार, एलडीए ने हाईकोर्ट को दिया भरोसा
कहा, पॉलीटेक्निक से किसान पथ के बजाय इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से इकाना स्टेडियम तक मेट्रो चले तो बेहतर
लखनऊ, अमृत विचार। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष एलडीए ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि पॉलीटेक्निक से किसान पथ तक के लिए फ्लाई ओवर के निर्माण संबंधी योजना पर काम चल रहा है। योजना का पूरा खाका 15 सितंबर तक कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया जाएगा। इस पर कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 सितंबर की तिथि नियत करते हुए आदेश दिया है कि योजना को यदि अगली सुनवाई तक प्रस्तुत नहीं किया जाता तो एलडीए वीसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित हों। साथ ही न्यायालय ने प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी को भी वीसी के जरिए अगली सुनवाई पर मौजूद रहने को कहा है।
उक्त आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने अवध बार एसोसिएशन की वर्ष 2017 की एक जनहित याचिका पर पारित किया। उल्लेखनीय है कि कमता चौराहा समेत पॉलीटेक्निक चौराहे से किसान पथ तक होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान को लेकर कोर्ट ने सम्बंधित विभागों को कई निर्देश दिए हैं। 12 अगस्त को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि 14 जुलाई को मण्डलायुक्त के साथ एलडीए वीसी व नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ की बैठक हुई थी। जिसमें यह प्रस्ताव पारित किया गया कि पॉलीटेक्निक से किसान पथ तक मेट्रो रेल का संचालन व्यावहारिक नहीं होगा। इसलिए बेहतर होगा कि इसे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से इकाना स्टेडियम तक चलाया जाय। वहीं राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि यदि पॉलीटेक्निक से किसान पथ तक मेट्रो चलाई जाए तो भी यहां फ्लाई ओवर बनाना ही पड़ेगा। कोर्ट ने प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी को भी अगली सुनवाई तक शपथ पत्र दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः वार्षिक राजस्व अब लगभग 30 हजार करोड़ रुपये से अधिकः रवींद्र जायसवाल
