KGMU के एचआरएफ में खोले गए सस्ती दवा के दो स्टोर, डिजिटली भी कर पाएंगे पेमेंट
अमृत विचार,लखनऊ : केजीएमयू की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने गुरुवार को सस्ती दवा के दो विभागों में काउंटर का शुभारंभ किया। हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के काउंटर खुलने से मरीजों को 60 से 70 प्रतिशत कम कीमत पर दवाएं और इम्प्लांट मिलेंगे। संस्थान में सस्ती दवा के 22 काउंटर हैं।
प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि अब HRF में लगभग 3500 प्रकार की दवाएं और 2000 से अधिक सर्जिकल सामान 24 घंटे उपलब्ध है। न्यू टेंडर में और भी दवाएं शामिल की गई हैं। जिससे इमरजेंसी एवं नियमित दोनों प्रकार के मरीजों को लाभ मिलेगा। गुजरे छह माह में पांच आउटलेट शुरू किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जल्द ही एचआरएफ न्यू कार्डियोलॉजी ब्लॉक, रेस्पिरेटरी मेडिसिन, सर्जरी, प्लास्टिक, यूरोलॉजी एवं अन्य विभागों में नए स्टोर खोले जाएंगे। इससे मरीजों को सस्ती दवा का लाभ मिलेगा। डॉ. कुमार शांतनु ने बताया कि सभी एचआरएफ काउंटर पर अब हर प्रकार के डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
ये भी पढ़े : वायरल डेंगू और मलेरिया से बचाएगी वाशेबल मच्छरदानी, बारिश के मौसम में बाजारों में बढ़ी डिमांड, जानिए कीमत
