पहले बनाया वीडियो फिर कर ली आत्महत्या, बुलंदशहर में युवक ने पत्नी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी और उसके परिवार वालों से कथित तौर पर परेशान होकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर पत्नी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया 15 अगस्त को शाम पांच बजे खुर्जा नगर थाने को सूचना मिली कि नेहरूपुर मोहल्ले के निवासी सोहित (29) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद खुर्जा के प्रभारी निरीक्षक और एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के अनुसार दो साल पहले क्षेत्र की ही रहने वाली एक लड़की से सोहित की शादी हुई थी।
पुलिस के अनुसार इस संबंध में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सोहित ने अपनी पत्नी तमन्ना पर बुआ के बेटे से विवाहेत्तर संबंध रखने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई रोहित की ओर से 16 अगस्त को दी गई तहरीर के आधार पर खुर्जा नगर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मृतक की बहन पूजा ने बताया कि उसके भाई ने खुदकुशी करने से कुछ देर पहले वीडियो बनाया था।
ये भी पढ़े : बुलंदशहर: दिव्यांग को जेल भेजने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
