सुलतानपुर: सिद्दीगनेशपुर में नहर कटने से फसलें डूबीं, घरों में घुसा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कूरेभार/सुलतानपुर, अमृत विचार। कूरेभार विकास खंड के सिद्दीगनेशपुर गांव में बीती रात शारदा सहायक खंड-16 की सेउर माइनर नहर कट जाने से किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। नहर कटने से दर्जन भर किसानों की लगभग 30 बीघा धान की फसल पानी में डूब गई है।

किसान सरजू प्रसाद, ह्रदय राम, ननकू, श्याम लाल, राम लाल ने बताया कि खेतों में लहलहा रही धान की फसल पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। वहीं पानी बढ़ने से राम कुमार, नीरज, राम सुरेश, संतराम, राम लाल और शिव जी के घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि मामले की सूचना नहर विभाग को दी गई है।

cats

विभागीय अधिकारी अनिल यादव का कहना है कि स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए नहर का फाटक बंद कर दिया गया है। पानी का बहाव धीरे-धीरे कम हो रहा है और कटान को रोकने के लिए बांधने का काम जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय से नहर की मरम्मत नहीं हुई तो और फसलें डूब सकती हैं और कई घरों में पानी भरने का खतरा बना रहेगा।

संबंधित समाचार