सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल जल्द थाम सकती हैं भाजपा का दामन, CM योगी से मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित होने के बाद उत्तर प्रदेश की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकती हैं।

दरअसल बीते कुछ समय से पूजा पाल लगातार योगी सरकार की तारीफ कर रही हैं। हाल ही में विधानसभा में विजन 2047 कार्यक्रम में भी उन्होंने मुख्यमंत्री की खुलकर सराहना की थी जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सख्त तेवर दिखाए थे।

पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की न्याय दिलाने और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशंसा की जिसके कुछ ही घंटों बाद, समाजवादी पार्टी ने उन्हें गंभीर अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया था।

पूजा पाल ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा था कि प्रयागराज में उनकी नीतियों ने महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित किया और उन्होंने अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिन पर उन्होंने अपने पति की हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया, जब किसी ने मेरी बात नहीं सुनी।”

यह भी पढ़ेंः यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर 3-4 राउंड हुई फायरिंग, हमलावर मौके से फरार

 

संबंधित समाचार