लखीमपुर खीरी : युवक को पड़ते थे मिर्गी के दौरे, अब नहर में उतराता मिला शव
मितौली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र की मढ़िया चौकी के तहत कस्ता सीतापुर रोड पर तिलक मैरेज लॉन के नजदीक नहर के पुल के पास पानी में शव उतराता हुआ देखा गया। शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर तमाम भीड़ इकठ्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रविवार सुबह कुछ लोगों ने नहर पुलिया पर नहर में एक शव उतराता देखा। इसकी सूचना मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव पानी से बाहर निकाला और उसकी पहचान कराई। शव की पहचान सीतापुर जनपद के थाना इमलिया थाना क्षेत्र के डल्लूपुर निवासी तौले राम के पुत्र राजू (25) के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक राजू को मिर्गी दौरे पड़ते थे। वह शनिवार शाम को घर से बिना बताये कही चला गया था। रविवार को उसका शव नहर पुल से बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक शिवाजी जी दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
