नोएडा में साइबर ठगी: कंपनी के दो अफसरों से 1.28 करोड़ उड़े, स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बनकर फंसाया जाल
अमृत विचार, नोएडा। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर बड़ा खेल कर दिखाया है। नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत दो अधिकारियों से ठगों ने 1.28 करोड़ रुपये हड़प लिए। मामला सामने आने के बाद पीड़ितों ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-25 जलवायु विहार निवासी पुनिश राय टंडन को साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर संपर्क कर स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच दिया। खुद को एक्सपर्ट बताने वाले जालसाज ने अलग-अलग खातों में 41 लाख रुपये निवेश कराने के नाम पर मंगवा लिए। रकम निकालने की कोशिश पर ठगों ने प्रोसेस फीस और टैक्स के नाम पर और पैसे मांगे।
इसी तरह, एक अन्य महिला अधिकारी मालती शेखर से भी ठगों ने निवेश के नाम पर 87 लाख रुपये ऐंठ लिए और बाद में संपर्क तोड़ दिया। नोएडा साइबर थाना पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-जन्माष्टमी की रात बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं को टक्कर मार भागा स्कॉर्पियो चालक
