उर्स-ए-रज़वी 2025 : भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए बरेली पुलिस का मास्टर प्लान तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बरेली, अमृत विचार : बरेली में सोमवार से शुरू हो रहे प्रसिद्ध उर्स-ए-रज़वी को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। एडीएम सिटी, एसपी नगर मानुष पारीक और एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने संयुक्त रूप से ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग की।

अधिकारियों ने बताया कि 18 से 20 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस उर्स में न सिर्फ जिले से बल्कि प्रदेश और देशभर से लाखों जायरीन बरेली पहुंचेंगे। इसके मद्देनज़र पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित गोष्ठी में बाहर से आए पुलिस बल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

सुरक्षा व्यवस्था के खास निर्देश
  • उर्स स्थल, मुख्य मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
  • जायरीनों की भीड़ को देखते हुए विशेष यातायात व्यवस्था लागू होगी, ताकि आम जनता को परेशानी न हो।
  • सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों और तकनीकी माध्यमों से निगरानी रखी जाएगी।
  • अफवाहों व भ्रामक संदेशों पर पैनी नज़र रखी जाएगी और तुरंत कार्रवाई होगी।
  • महिला पुलिस बल और रिजर्व पुलिस बल की विशेष ड्यूटी लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

सामाजिक संगठनों से संवाद : अधिकारियों ने कहा कि उर्स कमेटी, स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों के साथ लगातार संवाद बनाए रखा जाएगा, ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि लोग आगामी त्यौहार को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

यह भी पढ़ें :- कानपुर में सीवर जाम से त्रस्त लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क पर लगाया जाम

संबंधित समाचार