कानपुर में सीवर जाम से त्रस्त लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क पर लगाया जाम
ओमपुरवा की बताशे वाली गली में एक साल से भरा गंदा पानी, नगर निगम और जलकल पर लापरवाही का आरोप
कानपुर, अमृत विचार : ओमपुरवा स्थित बताशे वाली गली में सीवर जाम की समस्या से परेशान लोगों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। नाराज नागरिकों ने लाल बंगला से कैंट जाने वाली मुख्य सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गली में पिछले एक साल से सीवर लाइन चोक पड़ी है। इसके चलते गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है और बरसात में हालत और बिगड़ जाती है। जलभराव इतना बढ़ जाता है कि गंदा पानी घरों तक घुस आता है। गली में फैली दुर्गंध और मच्छरों के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। वहीं, बीमारी और संक्रमण फैलने का खतरा भी लगातार मंडरा रहा है। निवासी जय नारायण, दीपक, मंजू, कल्लू, शारदा और विशाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि वे कई बार नगर निगम, जलकल विभाग और स्थानीय पार्षद जितेंद्र चौरसिया से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
आक्रोशित महिलाओं ने विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराई और चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो सोमवार को फिर से वह सामूहिक रूप से कार्यालय जाकर अपनी बात रखेंगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही ने उनकी जिंदगी नारकीय बना दी है। अब अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें:- कानपुर बिजली संकट : मंत्री ने कहा जनता को निर्बाध आपूर्ति देना ही प्राथमिकता
