UP T20 League: लीग के उद्घाटन समारोह में तमन्ना, दिशा और सुनिधि ने मचाया धमाल, Performance से फैन्स को किया मंत्रमुग्ध, देखें Photos
लखनऊ, अमृत विचारः लखनऊ के मशहूर इकाना स्टेडियम में रविवार की शाम यूपी टी20 लीग का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस शानदार समारोह में बॉलीवुड की चमकती सितारा तमन्ना भाटिया, फिटनेस आइकन दिशा पाटनी और मशहूर गायिका सुनिधि चौहान की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
समारोह की शुरुआत शाम 6 बजे से हुई, जिसमें रंग-बिरंगी रोशनी, लेजर शो और आतिशबाजी ने स्टेडियम को उत्सवमय बना दिया। यह आयोजन क्रिकेट और मनोरंजन का शानदार मिश्रण था। यूपी टी20 लीग का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में क्रिकेट को बढ़ावा देना और इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाना है। इस बार यह टूर्नामेंट पहले से कहीं अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।
14.png)
तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय गानों पर अपने नृत्य से समां बांधा, वहीं दिशा पाटनी की जोशीली परफॉर्मेंस ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सुनिधि चौहान ने अपनी सुरीली और उत्साहपूर्ण गायकी से समारोह में चार चांद लगा दिए, उनके गानों ने स्टेडियम में उत्साह की लहर दौड़ा दी।
14.png)
यूपी टी20 लीग का यह सीजन उत्तर प्रदेश में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और युवा खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस समारोह में बॉलीवुड फिल्म 'परम सुंदरी' के सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मौजूदगी ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
13.png)
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अध्यक्ष डॉ. डीएस चौहान की अगुवाई में आयोजित इस लीग का पहला मुकाबला मेरठ मावरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच रात 7:30 बजे खेला गया। टूर्नामेंट में छह टीमें - मेरठ मावरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्रास, गोरखपुर लायंस, नोएडा सुपर किंग्स और लखनऊ फाल्कन्स - 17 अगस्त से 6 सितंबर तक 34 रोमांचक मैचों में हिस्सा लेंगी।
12.png)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संभावित उपस्थिति ने इस आयोजन के महत्व को और बढ़ा दिया। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने तमन्ना, दिशा और सुनिधि की प्रस्तुतियों की खूब सराहना की और इसे अब तक का सबसे शानदार उद्घाटन समारोह बताया। टिकट बुक माय शो ऐप के जरिए उपलब्ध थे, और समारोह का सीधा प्रसारण सोनी लिव और सोनी स्पोर्ट्स 3 पर किया गया।
13.png)
यह आयोजन क्रिकेट प्रेमियों और मनोरंजन के शौकीनों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया, जिसमें खेल और ग्लैमर का शानदार संगम देखने को मिला।
यह भी पढ़ेंः 18 अगस्त: इस टीम ने खेला गजब का खेल, केवल दो दिन में हुआ पांच दिन के टेस्ट मैच का फैसला
