UP T20 League 2025 का देखें पूरा शेड्यूल, टीमों के खिलाड़ी और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी
लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश टी20 लीग का शुभारंभ आज से हो रहा है। उद्घाटन मैच में मेरठ मावेरिक्स का मुकाबला कानपुर सुपरस्टार्स से होगा, जिसके पहले एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में कई बॉलीवुड सितारे अपनी प्रस्तुति देंगे। इस लीग में 6 टीमें कुल 34 रोमांचक मुकाबले खेलेंगी। भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। आइए जानते हैं सभी टीमों के खिलाड़ियों, कार्यक्रम और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी।
आज के पहले मुकाबले में रिंकू सिंह और समीर रिजवी अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करते हुए आमने-सामने होंगे। यह मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग चरण के मुकाबले 1 सितंबर तक चलेंगे, और इसके बाद शीर्ष 4 टीमें 3 सितंबर से प्लेऑफ में हिस्सा लेंगी।
यूपी टी20 लीग 2025 में कितनी टीमें हिस्सा ले रही हैं?
इस लीग में कुल 6 टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। लीग चरण में सभी टीमें अंक तालिका में शीर्ष 4 स्थानों पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी, क्योंकि निचली दो टीमें प्लेऑफ से पहले बाहर हो जाएंगी।
टीमें:
1. नोएडा किंग्स
2. गोरखपुर लायंस
3. लखनऊ फाल्कन्स
4. कानपुर सुपरस्टार्स
5. मेरठ मावेरिक्स
6. काशी रुद्रास
यूपी टी20 लीग 2025 का पूरा कार्यक्रम
- 17 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (शाम 7:30 बजे)
- 18 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम गोरखपुर लायंस (दोपहर 3:30 बजे)
- 18 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (शाम 7:30 बजे)
- 19 अगस्त: कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास (दोपहर 3:30 बजे)
- 19 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (शाम 7:30 बजे)
- 20 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस (दोपहर 3:30 बजे)
- 20 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (शाम 7:30 बजे)
- 21 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रास (दोपहर 3:30 बजे)
- 21 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम गोरखपुर लायंस (शाम 7:30 बजे)
- 22 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (दोपहर 3:30 बजे)
- 22 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर लायंस (शाम 7:30 बजे)
- 23 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम मेरठ मावेरिक्स (दोपहर 3:30 बजे)
- 23 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (शाम 7:30 बजे)
- 24 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (दोपहर 3:30 बजे)
- 24 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम लखनऊ फाल्कन्स (शाम 7:30 बजे)
- 25 अगस्त: कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावेरिक्स (दोपहर 3:30 बजे)
- 25 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम गोरखपुर लायंस (शाम 7:30 बजे)
- 26 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स बनाम नोएडा किंग्स (दोपहर 3:30 बजे)
- 26 अगस्त: कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रास (शाम 7:30 बजे)
- 27 अगस्त: लखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मावेरिक्स (दोपहर 3:30 बजे)
- 27 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स (शाम 7:30 बजे)
- 28 अगस्त: कानपुर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (दोपहर 3:30 बजे)
- 28 अगस्त: नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रास (शाम 7:30 बजे)
- 29 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावेरिक्स (दोपहर 3:30 बजे)
- 29 अगस्त: कानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स (शाम 7:30 बजे)
- 30 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (दोपहर 3:30 बजे)
- 30 अगस्त: काशी रुद्रास बनाम मेरठ मावेरिक्स (शाम 7:30 बजे)
- 31 अगस्त: गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (दोपहर 3:30 बजे)
- 31 अगस्त: मेरठ मावेरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (शाम 7:30 बजे)
- 1 सितंबर: लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रास (शाम 7:30 बजे)
सभी मुकाबले लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे। लीग चरण के पहले और आखिरी दिन एक-एक मैच होगा, जबकि बाकी दिनों में दो-दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
यूपी टी20 लीग 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण
यूपी टी20 लीग 2025 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी लिव पर उपलब्ध होगा। टूर्नामेंट के आधिकारिक पेज पर उद्घाटन समारोह की जानकारी साझा की गई थी, जिसमें सोनी लिव को प्रसारण साझेदार के रूप में बताया गया है।
टीमों के स्क्वॉड
नोएडा किंग्स 2025: अनिवेश चौधरी, काव्या तेवतिया, मोहम्मद अमान, मोहम्मद आशियान, प्रशांत वीर, शिवम चौधरी, आदित्य शर्मा, अजय कुमार, नलिन मिश्रा, प्रियांशु पांडे, मोहम्मद शरीम, राहुल राजपाल, जसमेर धनकड़, कर्ण शर्मा, कुणाल त्यागी, नमन तिवारी।
गोरखपुर लायंस 2025: अलमास शौकत, अंचित यादव, निशांत कुशवाह, सिद्धार्थ यादव, विजय यादव, अक्षदीप नाथ, प्रिंस यादव, शिवम शर्मा, आर्यन जुयाल, ध्रुव जुरेल (कप्तान), हरदीप सिंह, अब्दुल रहमान, अंकित चौधरी, कुणाल यादव, पूर्णांक त्यागी, रोहित द्विवेदी, विशाल निषाद, यश दयाल।
लखनऊ फाल्कन्स 2025: अक्षु बाजवा, मोहम्मद सैफ, प्रियम गर्ग (कप्तान), समर्थ सिंह, सुमित अग्रवाल, विप्रज निगम, आराध्या यादव, प्रांजल सैनी, समीर चौधरी, अंकुर चौहान, किशन सिंह, कृतज्ञ सिंह, शोएब सिद्दीकी, अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, नवनीत कुमार, निशांत गौड़, पर्व सिंह।
कानपुर सुपरस्टार्स 2025: आदर्श सिंह, इंजमाम हुसैन, मानव सिंधु, समीर रिजवी (कप्तान), शुभंकर शुक्ला, अभिषेक पांडे, आकिब खान, बॉबी यादव, मोहसिन खान, यशु प्रधान, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य सिंह, मुकेश कुमार, प्रियांशु गौतम, पंकज कुमार, शुभम मिश्रा, विनीत पंवार।
मेरठ मावेरिक्स 2025: दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, माधव कौशिक, रिंकू सिंह (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, रितिक वत्स, विशाल चौधरी, अक्षय दुबे, ऋतुराज शर्मा, सचिन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, कार्तिक त्यागी, रजत संसारवाल, विजय कुमार, वैभव चौधरी, यश गर्ग, जीशान अंसारी।
काशी रुद्रास 2025: अरनव बलियान, अभिषेक गोस्वामी, शुभम चौबे, सुधांशु सोनकर, उवैस अहमद, यशोवर्धन सिंह, अमर चौधरी, करण शर्मा (कप्तान), ऋषभ राजपूत, सक्षम राय, अटल बिहारी राय, भव्य गोयल, दीपांशु यादव, उपेंद्र यादव, हर्ष पायल, शिवा सिंह, शिवम मावी, सुनील कुमार।
