बच्चे के शव को सारी रात सीने से लिपटाए रही मां! मेडिकल कॉलेज में हुई नवजात की मौत, पैसे लेने के बाद भी लापरवाही बरतने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हरदोई। मेडिकल कॉलेज में फिर एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। नवजात की मां अपने बच्चे के शव को सारी रात अपने कलेजे से लिपटाए रही। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डाक्टरों ने 21 सौ रुपये भी ले लिए, लेकिन उसके बावजूद भी इलाज में लापरवाही बरती, जिसकी वजह से नवजात की मौत हो गई। इस बारें में सीएमएस डॉ. सुबोध का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर ऐसा हुआ है कि जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया है कि सुरसा थाने के छोली बेरिया मजरा सिंघुआमऊ निवासी जोगेंद्र ने बताया कि वह रविवार को पत्नी रुचि को मेडिकल कालेज के महिला अस्पताल ले कर पहुंचा,जहां काफी हुज़्जत के बाद रुचि को भर्ती किया गया। आरोप है कि 21सौ रुपये लेने के बाद ही वहां के स्टाफ ने उसकी पत्नी को हाथ लगाया और शाम को करीब 5 बजे बच्चा हुआ। इससे पहले आशा बहू ने भी एक हज़ार रुपये मांगे। 

जोगेंद्र का कहना था कि शुरुआत से ही बच्चे की तबियत ठीक नहीं थी, लेकिन डाक्टरों ने इस बारे में कुछ नहीं बताया और रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। जोगेंद्र ने लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए कैमरे के सामने सारी बात बताई, उसके बाद मीडिया के आने तक उसने अपने बच्चे का शव पत्नी के पास रखा,पत्नी सारी रात उसे अपने कलेजे से लिपटाए रही। अगली सुबह 7 बजे जोगेंद्र अपने नवजात बच्चे का शव वहां से गांव ले गया। सीएमएस डॉ.सुबोध का कहना है कि उनके पास फिलहाल ऐसी कोई शिकायत नहीं पहुंची,आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Transfer: SP ने 8 एसआई को दी नई तैनाती, बदले गए 13 कांस्टेबिल, देर रात जारी की तबादला सूची

संबंधित समाचार