VP Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए क्या है INDIA गठबंधन की रणनीति, जानें क्या बोले अखिलेश यादव
लखनऊ, अमृत विचारः 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA), जिसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी (BJP) कर रही है, ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन को इस पद के लिए चुना गया है। अब सबकी नजरें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन पर हैं कि वे किसे अपना उम्मीदवार बनाएंगे। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। कन्नौज से सांसद अखिलेश ने संसद परिसर में कहा, "उपराष्ट्रपति का पद खाली है, तो नया उम्मीदवार चुनना स्वाभाविक है। पुराने उपराष्ट्रपति कहां हैं? नए बन जाएंगे, यह अच्छी बात है। हमारा फैसला क्या होगा, यह बाद में तय होगा।"
वहीं, सपा नेता अनुराग भदौरिया ने NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के चयन पर कहा, "उन्होंने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अब INDIA गठबंधन भी अपनी अगली रणनीति और उम्मीदवार के चयन के लिए बैठक करेगा। जल्द ही इसकी जानकारी साझा की जाएगी।"
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
67 वर्षीय चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन, जो NDA और बीजेपी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, ने किशोरावस्था में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और जनसंघ के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। 1990 के दशक में वे कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद चुने गए। उनके समर्थक उन्हें 'तमिलनाडु का मोदी' कहते हैं। राधाकृष्णन ने 1998 और 1999 में कोयंबटूर लोकसभा सीट जीती, लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार तीन बार इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा।
तमिलनाडु में सभी राजनीतिक दलों के बीच उनकी सम्मानजनक छवि है, यही कारण है कि बीजेपी ने उन्हें कई बार राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी। एक ओबीसी नेता के रूप में उनकी उम्मीदवारी विपक्ष के एक प्रमुख राजनीतिक मुद्दे को कमजोर करने की रणनीति भी दर्शाती है। उन्होंने 31 जुलाई, 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। इससे पहले, वे लगभग डेढ़ साल तक झारखंड के राज्यपाल रहे और इस दौरान तेलंगाना के राज्यपाल व पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।
राज्यपाल के रूप में विभिन्न राज्यों में सेवा देने के बावजूद, वे तमिलनाडु से गहरा जुड़ाव रखते हैं और नियमित रूप से वहां का दौरा करते हैं। हाल ही में तमिलनाडु दौरे के दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से भी मुलाकात की।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना... कहा- 'उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त नहीं, महामाफिया...'
