Bareilly : उर्स पर ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से शहर के कई स्कूल आज और कल बंद
बरेली, अमृत विचार। आला हजरत के उर्स पर ट्रैफिक डायवर्जन को देखते हुए शहर के 14 सीबीएससी स्कूलों ने मंगलवार और बुधवार को स्कूल बंद रखने की घोषणा की है।
स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष पारुष अरोड़ा ने बताया कि बुधवार को प्रशासन ने छुट्टी घोषित की है। इसी को देखते हुए कई स्कूलों ने मंगलवार को भी प्ले ग्रुप से 12 वीं कक्षा तक विद्यालय बंद करने की घोषणा की है। पद्मावती अकादमी, जीआरएम स्कूल, सेक्रेड हार्ट, बेदी इंटरनेशनल, थ्री डॉट्स, माधव राव सिंधिया, डीपीएस, अलमा मातेर, जिंगल बेल्स, हांडा पब्लिक स्कूल, साबरी पब्लिक स्कूल, बीबीएल स्कूल में मंगलवार और बुधवार को अवकाश घोषित किया है।
