अक्षरधाम मंदिर विरोजेंगे गणपति बप्पा, झूलेलाल घाट पर बन रहा 100 फीट चौड़ा, 150 फीट लंबा पंडाल
लखनऊ, अमृत विचार। झूलेलाल घाट पर होने वाले राजधानी के सबसे बड़े गणेश उत्सव में गणपति बप्पा अक्षरधाम मंदिर में विराजेंगे। इसके लिए अक्षरधाम के स्वरूप वाला पंडाल तैयार किया जा रहा है। कोलकाता से बुलाए गए 21 कारीगर एक महीने से पंडाल बनाने में जुटे हैं।
कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि पंडाल अक्षरधाम मन्दिर की थीम पर तैयार हो रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं व पुरुषों की बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। पूरा पंडाल वाटरप्रूफ और वातानुकूलित रहेगा। पंडाल 100 फीट चौड़ा और 150 फीट लंबा होगा। इसकी ऊंचाई करीब 80 फिट रहेगी।
समिति के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष गणेश उत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर तक मनाया जाएगा। पंडाल के भीतर पूजा अर्चना चलेगी तो पंडाल के बाहर बप्पा के आने की खुशी में उत्सव सरीखा माहौल होगा। बच्चों के लिए झूले लगाए जा रहे हैं। फ़ास्ट फ़ूड के स्टाल खोले जाने की तैयारी है तो महिलाओं के शृंगार सामग्री भी यहां मिलेगी।
महामंत्री सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि पूरा परिसर मेले जैसा रहेगा। जिसमें सभी प्रकार के समान लोग खरीद सकेंगे। आज कमेटी के लोग पंडाल की तैयारी देखने के लिए पहुंचे। जिनमें शरद अग्रवाल, संजय सिंह गांधी, योगेश अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पार्षद रंजीत सिंह और गोपाल अग्रवाल शामिल थे।
ये भी पढ़े : पूरे जोश के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, अलग अलग तस्वीरों में दिखा भक्तों का उत्साह
