लखनऊ नगर निगम ने ‘Tax’ चोरी के खिलाफ चलाया अभियान, कई भवनों को किया सील और कुर्क
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम ने ‘कर चोरी’ के खिलाफ सोमवार को एक विशेष अभियान के तहत ज़ोन एक, तीन, चार और पांच में 24 से अधिक भवनों पर सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने ज़ोन एक में छह भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की जबकि ज़ोन तीन में दस भवनों पर कार्रवाई की गयी।
पेपरमिल वॉर्ड स्थित ज़ोन चार में निगम की टीम ने दो भवनों पर कुर्की और चार भवनों को सील करने की कार्रवाई की। ज़ोन पांच में कुल छह भवनों को निगम ने निशाने पर लिया गया। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि बड़े बकायेदारों को अब किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अधिकारी बकायेदारों पर कार्रवाई में ढिलाई बरतेंगे, तो उन्हें भी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। नगर आयुक्त ने विशेष रूप से जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे लगातार ऐसे बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाएं और समयबद्ध तरीके से राजस्व वसूली सुनिश्चित करें।
नगर निगम प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि बकायेदार समय पर कर का भुगतान नहीं करेंगे तो उनकी संपत्तियों को सील या कुर्क करने में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। निगम का यह कदम शहर में कर अनुशासन स्थापित करने और राजस्व बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है। नगर निगम ने अपील की है कि शहरवासी समय से अपना टैक्स जमा करें और ऐसी कार्यवाही से बचें।
