Women's World Cup: भारतीय वनडे विश्व कप की टीम में शेफाली को नहीं मिली जगह, रेणुका ने की वापसी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शेफाली वर्मा को मौका नहीं दिया गया है। प्रतिका रावल ओपनर के तौर पर भारतीय टीम की पहली पसंद बनी हुई हैं, जिन्होंने हालिया समय में भारत के लिए वनडे मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। 

बीसीसीआई के मुंबई हेडक्वार्टर में विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मध्य प्रदेश की युवा तेज गेंदबाज़ क्रांति गौड़ को भी टीम में शामिल किया गया है। साथ ही रेणुका सिंह ने 15 सदस्यीय दल में वापसी की है। 

30 सितंबर से शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को होगा। कुल आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट में नॉकआउट स्टेज से पहले हर टीम हर दूसरी टीम के खिलाफ खेलते हुए कुल सात मैच खेलेगी। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। 

विश्व कप के लिए भारतीय दल:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, राधा यादव, स्नेह राणा, एन श्री चरणी, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ 

वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबले

बनाम श्रीलंका - 30 सितंबर 2025
बनाम पाकिस्तान - 5 अक्टूबर 2025
बनाम दक्षिण अफ्रीका- 9 अक्टूबर 2025
बनाम ऑस्ट्रेलिया - 12 अक्टूबर 2025
बनाम इंग्लैंड - 19 अक्टूबर 2025
बनाम न्यूजीलैंड - 23 अक्टूबर 2025
बनाम बांग्लादेश - 26 अक्टूबर 2025

यह भी पढ़ेंः एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गिल बने उपकप्तान, अय्यर और सिराज को नहीं मिला स्थान, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार