अजब प्रेम की गजब दास्तान : जब दोस्ती ने ही रचा इश्क़ का नया खेल…पुलिस भी हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : दोस्ती की मिसालें तो बहुत सुनी होंगी, लेकिन बाराबंकी से निकली यह कहानी पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे। यहाँ दो ऐसे “जिगरी यारों” की दोस्ती चर्चा में है, जो अहमदाबाद में साथ काम करने गए थे, लेकिन वहां रोटी कमाने से ज्यादा दिल लगाने का काम हो गया।

❤️ दोस्ती का नया रंग

कहते हैं कि मोहब्बत का तीर कब किसे लगे, यह कोई नहीं जानता। एक दोस्त की पत्नी का दिल उसके ही साथी पर आ गया। मुलाकातें बढ़ीं, बातें गहरी हुईं और फिर रिश्ता वहीं पहुँच गया, जहां दोस्ती का मतलब ही बदल गया। जब पति को इसका पता चला तो उसने भी हिसाब बराबर करने में देर नहीं लगाई। उसने अपने यार की पत्नी से दिल लगा लिया। इतना ही नहीं, यह रिश्ता शादी तक पहुंचा और दोनों ने कोर्ट में जाकर नया जीवन शुरू कर दिया।

अब आरोप-प्रत्यारोप : आज हालत यह है कि दोनों पुरानी दोस्ती को भूल एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एक कहता है: “मैं तो मदद करता था, खर्च उठाता था… मोहब्बत कब हो गई, पता ही नहीं चला।” दूसरा कहता है: “मैंने दोस्त का साथ दिया, लेकिन उसने ही भरोसा तोड़ दिया।” हालांकि, थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा।

🔴 कहानी का ट्विस्ट

दोस्ती की कसमें खाने वाले दोनों यार अब “बीवी स्वैप” की वजह से गांव में चर्चा का सबसे बड़ा किस्सा बन चुके हैं। मोहब्बत ने न केवल दोस्ती तोड़ी बल्कि रिश्तों की परिभाषा भी बदल दी।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी को मिली अत्याधुनिक फॉरेंसिक वैन, एसपी ने दिखाई हरी झंडी

संबंधित समाचार