बाराबंकी को मिली अत्याधुनिक फॉरेंसिक वैन, एसपी ने दिखाई हरी झंडी
फिंगरप्रिंट, बॉडी फ्लूइड, फाइबर और विस्फोटक तक के साक्ष्य जुटाने की सुविधा, अपराध स्थल पर अब त्वरित जांच होगी संभव
बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी पुलिस को अत्याधुनिक मोबाइल फॉरेंसिक वैन की सौगात मिली है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। यह वैन अपराध स्थल पर जांच अधिकारियों (IOs) को तेजी से पहुँचने और जरूरी फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने में मदद करेगी।
वैन में मौजूद फॉरेंसिक उपकरण किट से फिंगरप्रिंट, बॉडी फ्लूइड, बाल और फाइबर, बंदूक की गोली के अवशेष, विस्फोटक अवशेष, काटने के निशान, संदिग्ध दस्तावेज़, टायर और जूते के निशान जैसे सबूत जुटाए जा सकेंगे। इसके साथ ही यह वैन मादक द्रव्यों और रासायनिक पदार्थों की पहचान में भी सहायक होगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी रितेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
🔴 तीन इंस्पेक्टर हटाए, तीन को नई तैनाती
पुलिस अधीक्षक ने सात निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। इनमें दो का गैर जनपद तबादला होने पर व एक को अनुरोध के आधार पर जिला मुख्यालय बुलाया गया है। एसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोठी जितेन्द्र प्रताप सिंह का तबादला खीरी जिले के लिए होने पर व बदोसरांय प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार का तबादला अयोध्या जिला होने पर पुलिस लाइंस भेजा गया है।
जबकि टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पाण्डेय पारिवारिक समस्या व अनुरोध पर मीडिया सेल में तैनात किया गया। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुर खाला जगदीश प्रसाद शुक्ल थाना टिकैतनगर का प्रभार सौंपा गया। वहीं निरीक्षक आशुतोष मिश्र को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदपुर खाला बनाए गया हैं। इसी तरह पुलिस लाइन से निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया को प्रभारी निरीक्षक थाना कोठी व निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ को प्रभारी निरीक्षक थाना बदोसरांय नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में जल जीवन मिशन की टंकी से खेतों की सिंचाई : किसानों से वसूली, घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी
