बदायूं : दिल्ली राजमार्ग पर किसान से दिनदहाड़े 72 हजार की लूट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सहसवान, अमृत विचार। कल्टीवेटर खरीदने के लिए ट्रैक्टर से जा रहे किसान को बाइक सवार बदमाशों ने बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर घेर लिया। दिनदहाड़े किसान के साथ मारपीट करके घायल कर दिया और 72 हजार रुपये लूटकर खंती में फेंककर भाग गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। किसान की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सहसवान क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी वेदराम पुत्र जालिम खेती करते हैं। मंगलवार दोपहर वह कल्टीवेटर खरीदने के लिए रुपये लेकर कस्बा उझानी ट्रैक्टर से जा रहे थे। मेरठ राजमार्ग पर डीपी महाविद्यालय के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका ट्रैक्टर रुकवा लिया। वेदराम के सिर पर डंडों से वार किया। विरोध करने पर राजमार्ग पर गिराकर जमकर पीटा। मरणासन्न होने पर वेदराम के रुपये लूटे और उन्हें खंती में फेंककर भाग गए। 

सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल के परिजनों को बुलाया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। एसपी देहात डॉ. ह्रदेश कठेरिया ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की है। आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाली। खुलासे के लिए सहसवान पुलिस के अलावा एसओजी को भी लगाया गया है। पुलिस मामले को पुरानी रंजिश का बता रही है।


श्मशान स्थित काली मंदिर से बैट्रा और साउंड सिस्टम चोरी
चोरों ने वजीरगंज क्षेत्र के श्मशान भूमि पर बने काली माता के मंदिर के गेट का ताला और फिर जाल काट लिया। मंदिर में रखा बैट्रा, पीतल का घंटा, साउंड सिस्टम, दो माइक व रुपये चोरी कर लिया। मंदिर संरक्षक ने पुलिस को तहरीर देकर खुलासे की मांग की है। पुलिस छानबीन कर रही है। कस्बा वजीरगंज के श्मशान भूमि स्थित जय माता काली क्लब अखाड़ा के संरक्षक दिनेश वार्ष्णेय ने मां काली के मंदिर का निर्माण कराया है। मंदिर में भक्तों ने इंवर्टर, बैट्री और भजन के लिए साउंड सिस्टम लगवाया था। सोमवार रात चोरों ने मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़ा। फिर जाल काटकर चोरी कर ली। अगले दिन सुबह टहलने निकले मंदिर संरक्षक ने ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी थी।

संबंधित समाचार