बदायूं : नई बाइक लूटने के लिए की युवक की हत्या, रामपुर के तीन लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

युवक की पत्नी ने 10 अगस्त को दी थी तहरीर, बाद में पुलिस ने तरमीम किया था मुकदमा

बदायूं, अमृत विचार: वजीरगंज क्षेत्र से लापता हुए युवक के बारे पता चल गया है। बाइक लूटने के लिए रामपुर निवासी तीन लोगों ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी। शव को रामपुर में रामगंगा नदी के पुल से पानी की धार में फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी गई बाइक भी बरामद हुई है। 

वजीरगंज क्षेत्र के गांव मालिन गौटिया निवासी मानवती ने 10 अगस्त को तहरीर देकर बताया था कि बाइक से गए उनके पति मुकेश पुत्र भरत सिंह 7 अगस्त से घर नहीं आए हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। 13 अगस्त को मानवती ने तीन लोगों के खिलाफ अपहरण करके हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी तरमीम की थी। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने मुकेश और उनकी बाइक की तलाश शुरू की। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला रामपुर के थाना शाहबाद क्षेत्र के गांव नथपुरा निवासी लालाराम पुत्र हरप्रसाद, गांव ओसी निवासी आसिफ और उसके पिता अमीर अहमद पुत्र अली अहमद को गिरफ्तार कर लिया। 
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लालाराम की बड़ी बहन मालिन गौटिया, छोटी बहन लक्ष्मी को गांव रहेड़िया में ब्याहा है। लालाराम मालिन गौटिया आता रहता है। रिश्तेदारी की वजह से लालाराम के मुकेश से अच्छे संबंध हो गए थे। मुकेश ने दो-तीन महीने पहले नई बाइक खरीदी थी। 7 अगस्त को लालाराम ने मुकेश से नई बाइक की दावत मांगी थी। मुकेश के राजी होने पर लालाराम शाम को अपने बहनोई नेम सिंह के घर फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सीकरी के यहां ले गया। जहां कुछ देर रुकने के बाद वह मुकेश को अपने गांव रामपुर के नथपुरा ले गया। लालाराम की पत्नी मालिन गौटिया में थी। उसके मन में मुकेश की बाइक लूटने का लालच आ गया। वह शराब पीने के लिए मुकेश को ओसी ले गया। जहां अपने दोस्त अमीर अहमद के घर पहुंचा। अमीर अहमद से शराब मंगवाई। मुकेश को पिलाई। वह बेहोश हो गए। लालाराम ने अमीर अहमद और उसके बेटे आसिफ ने मुकेश की हत्या करके बाइक बेचकर रुपये बांटने की योजना बनाई।

8 अगस्त की सुबह लगभग चार बजे वह तीनों मुकेश को कैलाश नाथ मढ़ी पर रामगंगा नदी के पुल पर ले गए। जहां मुकेश की गला दबाकर हत्या कर दी और शव रामगंगा के पुल से पानी की धार में फेंक दिया। 10 मिनट तक इंतजार करते रहे। वह तीनों मुकेश की बाइक लेकर गांव ओसी आ गए। चुपचाप जानकारी करते रहे कि पुलिस को मुकेश का शव तो नहीं मिला है। मंगलवार को वह तीनों बाइक बेचने के लिए निकले थे। वह बाइक में पेट्रोल डलवा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, सिपाही सन्नी देव, हिमांक, विकास कुमार व मनजीत चौधरी रहे।

संबंधित समाचार