ASIA CUP 2025: श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के पूर्व कोच, चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल
मुंबईः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीसीसीआई द्वारा मंगलवार को घोषित 15 सदस्यीय टीम में अय्यर का नाम नहीं है।
एक इंटरव्यू पर बोलते हुए नायर ने कहा, "यह समझ से परे है कि श्रेयस अय्यर को 20 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची में भी शामिल नहीं किया गया। मैं अंतिम 15 की नहीं, बल्कि 20 की बात कर रहा हूं। इससे साफ है कि चयनकर्ता टी20 प्रारूप में अय्यर को अपनी योजनाओं में नहीं देख रहे।"
चयनकर्ताओं ने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टीम में जगह दी है, जिन्होंने जुलाई 2024 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है। इस चयन ने कई लोगों को हैरान किया है।
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स फाइनल तक पहुंची।
दूसरी ओर, शुभमन गिल ने भी आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 155.88 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक थे। गिल ने भारत के लिए 21 टी20 मैचों में 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं और वह तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं।
गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर की थी। उन्हें एशिया कप के लिए उपकप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः Best Footballer: सालाह ने रचा इतिहास, PFA अवॉर्ड तीन बार जीतने वाले बने पहले फुटबॉलर, कैल्डेन्टी को भी मिला सम्मान
