अलर्ट: नरौरा बैराज की फ्लशिंग से गंगा का जलस्तर बढ़ने की आशंका
बबराला, अमृत विचार। गुरुवार 21 अगस्त को नरौरा बैराज की फ्लशिंग प्रस्तावित है। इस कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका जताई गई है। नरौरा खण्ड निचली गंगा नहर के अधिशासी अभियंता ने पत्र जारी कर जनपद बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, फतेहपुर एवं प्रयागराज तक के डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि जल निकासी अधिक होने की स्थिति में गंगा तटीय निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। गुन्नौर क्षेत्र भी हर बार की तरह प्रभावित हो सकता है।
अधिशासी अभियंता ने नदी तटवर्ती गांवों के लोगों से अपील की है कि वे पूरी तरह सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी रखें। साथ ही गंगा किनारे खेती-किसानी, पशु चराई, मछली पकड़ने व गंगा स्नान जैसी गतिविधियों से परहेज करने की सलाह दी गई है।
