झांसी में ब्लाइंड मर्डर : प्रेमी ने भतीजे संग प्रेमिका की हत्या कर शव के किए थे 7 टुकड़े, जानिये फिर क्या हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला झांसी में हत्या की एक भयानक वारदात सामने आई है। जिसने हर किसी को दहला दिया, यहां पूर्व प्रधान ने पहले दोस्तों संग मिलकर अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या की, फिर उसके शव को 7 टुकड़ों में काट डाला, इसके बाद शव के टुकड़ों को 3 बोरी में भरकर दो बोरी कुएं में डाल दिया और बाकी टुकड़ों को 7 किलोमीटर दूर नदी में फेंक आया।

दरअसल, बीती 13 अगस्त को उस वक्त हड़कंप मच गया था जब जिले के टोड़ी फतेहपुर के किशोरपुरा गांव में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी, कुएं के अंदर दो बोरियों में महिला की लाश टुकड़ो में बरामद हुई थी। सिर कटी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोग सहम गए थे, वहीं एक हफ्ते बाद झांसी पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो महिला की शिनाख्त मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली रचना यादव के रूप में हुई, इसके बाद पुलिस ने रचना के भाई दीपक से रचना का फोन नंबर लेकर उसे सर्विलांस पर लगाया, तब पता चला कि रचना की पूर्व ग्राम प्रधान संजय से कई बार फोन पर बात हुई थी। पुलिस ने पूर्व प्रधान संजय की तलाश की तो वह घर से लापता था। 

पुलिस की टीमों ने दबिश देकर आख़िरकार पूर्व प्रधान संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी संजय पटेल ने पुलिस को जो कहानी बताई। उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए।

यह थी पूरी कहानी

टीकमगढ़ के चंदेरा थाना क्षेत्र के मैलवारा गांव निवासी रचना यादव की पहली शादी टीकमगढ़ में हुई थी। रचना के दो बच्चे हैं, पांच साल बाद पति से झगड़ा होने के बाद वह मायके चली आई.. मायके में रहने के दौरान उसके संबंध महेबा गांव निवासी शिवराज यादव से हो गए। ऐसे में वह उसके साथ महेबा गांव आकर रहने लगी, लेकिन कुछ समय बाद यहां भी उसका विवाद हो गया..  इसके बाद रचना ने साल 2023 में शिवराज और उसके भाई पर दुष्कर्म और हत्या की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज करा दी, इस मामले की पैरवी के लिए वह गरौठा कोर्ट जाती थी.. जहां उसकी मुलाकात तत्कालीन ग्राम प्रधान संजय पटेल से हुई। फिर दोनों के बीच नजदीकी संबंध बन गए। वहीं जून में शिवराज की मौत हो गई, इसके बाद रचना संजय पर शादी का दबाव बनाने लगी, लेकिन संजय पहले से शादीशुदा है और परिवार में पत्नी समेत दो बेटे हैं, शादी का दबाव बनाने पर संजय ने 9 अगस्त को अपने भतीजे संदीप और दोस्त प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार के साथ मिलकर रचना की हत्या कर दी, पुलिस ने पूर्व प्रधान संजय पटेल और उसके भतीजे संदीप पटेल को गिरफ्तार कर लिया है और निशानदेही पर नदी के अंदर से महिला का सिर समेत अन्य बॉडी के पार्ट बरामद कर लिए हैं। वहीं इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने पर डीआईजी रेंज ने पुलिस टीम को 50 हजार का ईनाम दिया है।


ये भी पढ़े : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिलेगी Z सिक्योरिटी: हमले के बाद बढ़ायी जाएगी सुरक्षा, जानिए कितने जवान रहते है तैनात?

संबंधित समाचार