UP : मस्जिद में हथियारों का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस जांच को पहुंची
रामपुर , अमृत विचार। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें दिखाया जा रहा था कि सिविल लाइन स्थित एक मस्जिद में हथियार रखे हुए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महक एकदम सक्रिय हो गया था।
इसके बाद जांच सीओ सिटी को दी गई थी। सीओ सिटी ने मौके पर जाकर जांच की तो ऐसा कुछ नहीं पाया गया। देर शाम को एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मामले में जांच की जा रही है। अगर ऐसा कोई मामला पाया जाता है। तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एक लड़की का भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था।उसकी भी जांच करवाई जा रही है।
