UP T20 League: रिंकू के तूफान में उड़े लायंस... मेरठ मावरिक्स ने गोरखपुर लायंस को छह विकेट से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: नाबाद 108 रन, 48 गेंद, सात चौके और आठ छक्के। इकाना में रिंकू की विस्फोटक बल्लेबाजी की चलते मेरठ मावरिक्स ने गोरखपुर लायंस को छह विकेट से हरा दिया। गोरखपुर लायंस ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 167 रन बनाये। जवाब में मेरठ मावरिक्स ने चार विकेट खोकर एक गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। रिंकू ने खास अंदाज में बल्लेबाजी कर एशियन कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिलने का जश्न मनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावरिक्स की शुरुआत बेहद कमजोर रही। 38 रन के योग पर शीर्ष क्रम के चार विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान रिंकू सिंह ने साहब युवराज सिंह के साथ न केवल लड़खड़ाती पारी को संभाला बल्कि अपनी तूफानी पारी के बदौलत टीम को जीत दिला कर पवेलियन लौटे। शतक वीर रिंकू ने गोरखपुर के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने आठ गगनचुंबी छक्के और सात चौके जड़े। मात्र 48 गेंदों में उन्होंने 108 रन बनाये। साहब युवराज सिंह ने 22 रन बनाये।

इससे पहले टॉस जीत कर गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने अभी एक रन से खाता ही खोला था कि पहला झटका आर्यन जुयाल (0) के रूप में लगा। मैच के पहले ओवर की तीसरी बाल पर ही विशाल चौधरी ने आर्यन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद अक्शदीप नाथ और ध्रुव चंद जुरेल के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई। टीम का दूसरा महत्वपूर्ण विकेट अक्शदीप नाथ के रूप में गिरा। उन्होंने 16 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 23 रन बनाये। अक्शदीप यश गर्ग का शिकार बने। यश की गेंद पर अक्शदीप विशाल चौधरी को आसान कैच थमा बैठे। निशांत कुशवाह ने 24 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों की उपयोगी पारी खेली। नौ विकेट खोकर गोरखपुर ने 167 रन बनाये। मेरठ ने विशाल चौधरी ने 21 रन देकर तीन और विजय ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

यह भी पढ़ेंः Pro Kabaddi League: यूपी योद्धा ने तैयार की नई टीम, 30 अगस्त को तेलुगु टाइटंस से होगी भिड़ंत

संबंधित समाचार