Pro Kabaddi League: यूपी योद्धा ने तैयार की नई टीम, 30 अगस्त को तेलुगु टाइटंस से होगी भिड़ंत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लिए यूपी योद्धा ने पूरी तरह से तैयार है। टीम 30 अगस्त को विशाखापट्टनम में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पिछले छह सीजनों में पांच बार सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली यूपी योद्धा इस बार फाइनल में जगह बनाने का लक्ष्य लेकर उतरेगी।

यूपी योद्धा ने गुरुवार को लखनऊ में अपनी नई जर्सी का लॉन्च किया। टीम की कप्तानी पहली बार सुमित सांगवान को सौंपी गई है, जबकि अशू सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। कप्तान सुमित ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कप्तानी उनके लिए गर्व की बात है और वे टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुख्य कोच जसवीर सिंह ने कहा कि टीम में अनुभव और जोश का बेहतरीन मिश्रण है। सीनियर खिलाड़ी मार्गदर्शन देंगे और युवा खिलाड़ी निर्भीक होकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। नई जर्सी में टीम ने नये जोश के साथ मुकाबले के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह भी पढ़ेंः आखिर कहां रहेंगे कुत्ते सड़कों पर या शेल्टर में? दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आज

संबंधित समाचार