महराजगंज: खेत में सिंचाई करते समय करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में कोहराम
महराजगंज। महराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को सुबह खेत में सिंचाई करते समय एक व्यक्ति और उसके युवा बेटे की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ठूठीबारी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) महेंद्र मिश्रा ने बताया "थाना क्षेत्र के सुकरहर गांव के निवासी श्रीकांत यादव (60) और उनका बेटा संतोष यादव (25) शुक्रवार को सुबह सुबह खेत में सिंचाई करने गए थे। पानी के पंप से जुड़े बिजली के तार के संपर्क में आने से उन्हें करंट लग गया और दोनों की मौत हो गई।"
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।
