गरीबों का सपना होगा साकार,  प्रतापगढ़ में आशियाना बनाने के लिए PM शहरी आवास योजना के तहत मिलेंगे पक्के आवास 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 15 हजार से अधिक निम्न आय वर्ग के परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके लिए शासन ने दो अरब रुपए का बजट स्वीकृत किया है। लाभार्थियों के बैंक खाते में धनराशि भेजकर आवास निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

परियोजना अधिकारी डूडा सीमा भारती ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को पक्का घर उपलब्ध कराया जाता है। योजना का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों के साथ आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग की आवास की कमी को पूरा करना है। 

पक्के घरों में शौचालय ,जलापूर्ति , बिजली और रसोई जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि जिला शहरी विकास अभिकरण डूडा ने 15 हजार 256 आवेदनों को स्वीकृति दी है , योजना के तहत करीब 30 हजार 654 शहरियों ने आवेदन किया था। 

ये भी पढ़े : गांव से भागे और चंडीगढ़ में खाया जहर: मुजफ्फरनगर के प्रेमी जोड़ों ने की आत्महत्या, होटल में छोड़ा सुसाइड नोट

संबंधित समाचार