Bareilly : रेलवे वर्कशॉप में कोच के अंदर लगी आग, काम कर रही महिला कर्मचारी झुलसी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

नियमों को ताक पर रखकर कराया जा रहा था कोच की रिपयेरिंग का काम

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर यांत्रिक कारखाना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा पेश आया। कैरिज रिपेयर शॉप में काम कर रही महिला कर्मचारी आग लगने से बुरी तरह झुलस गई। घटना के बाद वर्कशॉप में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में महिला कर्मचारी को इज्जतनगर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद रेलवे यूनियनों ने कारखाना प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

मामला शनिवार सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट का है। रेलवे वर्कशॉप इज्जतनगर की कैरिज रिपेयर शाप में लाईन नंबर तीन पर  एसएलआर कोच की रिपेयरिंग की जा रही थी। पेंट शॉप में तैनात 50 साल की महिला कर्मचारी निर्मला देवी पीवीसी का काम कर रहीं थीं। जानकारी के मुताबिक ज्वलनशील केमिकल से कोच के फर्श पर शीट चिपका रहीं थीं। जबकि पेटिंग का काम भी साथ में किया ज रहा था। दूसरी तरफ कोच के नीचे कुछ कर्मचारी वेल्डिंग का काम कर रहे थे। नीचे से चिंगारी किसी तरह ऊपर तक पहुंची और केबिन में आग लगने से देवी के कपडों ने आग पकड़ ली। जिससे उनके कमर के नीचे का हिस्सा जल गया। मौके पर मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने आग बुझाई। जिसके बाद महिला कर्मचारी को रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोजीपुरा स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर हो रहा था काम
मामले बड़ी लापरवाही भी खुलकर सामने आई। नियमों को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा था। कारखाना प्रबंधन ने माना है कि सुरक्षा मानकों के तहत पेंट और केमिकल से पेस्टिंग के दौरान दूसरे किसी काम की इजाजत नहीं है। हालांकि कारखाना प्रबंधन कोच के ठीक नीचे वेल्डिंग का काम होने से भी इन्कार कर रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से मुख्य कारखाना प्रबंधक अशोक कुमार ने तलब की है। 

कारखाना प्रबंधन के खिलाफ यूनियन ने की नारेबाजी
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद दो रेलवे यूनियनों के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एक रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों ने मौके पर नारेबाजी करना शुरू कर दी। कारखाना के अंदर ही रेल और कारखाना प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। सूत्रों के मुताबिक अस्पताल ले जाने के दौरान दोनों यूनियनों का टकराव भी हुआ। रेलवे अस्पताल पहुंचने के दौरान भी दोनों यूनियन के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए।

सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई
मुख्य कारखाना प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि महिला कर्मचारी कोच में काम करते वक्त झुलस गई थी। वेल्डिंग का काम कोच के ठीक नीचे नहीं बल्कि थोड़ी दूर पर चल रहा था। चिंगारी कोच तक कैसे पहुंची ये जांच का विषय है। पेंट और पेस्टिंग काम के दौरान वेल्डिंग या कोई दूसरा काम करने की इजाजत नहीं है। सुरक्षा मानकों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि  पूरे मामले की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से मांगी है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं दोहराई जा सके।

 

संबंधित समाचार