Moradabad : भादो में बढ़ी तपिश, गर्मी और उमस ने किया बेहाल
मुरादाबाद, अमृत विचार। मौसम का तेवर लोगों को बेहाल कर रहा है। शुक्रवार को तेज धूप और गर्मी उमस से सभी व्याकुल रहे। दिन भर पसीना टपकता रहा। शाम को बादल छाए लेकिन बारिश न होने से उमस से राहत नहीं मिली।
कई दिनों से उमस बढ़ रही है। शुक्रवार को यह चरम पर रहा। सुबह से लेकर शाम तक पसीना पोछते लोगों को बीता। कूलर, पंखे बेअसर रहे। केवल एयर कंडीशनर ही राहत दे रहा था। दूसरी, तीसरी मंजिल पर रहने वालों का हालत और खस्ता हो गया। लो वोल्टेज और बिजली की आंख मिचौली ने दर्द और बढ़ा दिया। जिसके घरों में एसी नहीं था उनका पूरा दिन गर्मी व उमस झेलते कटा।
अगले कुछ दिनों में अभी मौसम तल्ख रहने का अनुमान जताया गया है। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 90 प्रतिशत रहने से उमस बढ़ती रही। अगले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान और बढ़ सकता है। इससे लोगों को और गर्मी झेलने के लिए तैयार रहना होगा।
सेहत बिगाड़ रहा मौसम
मौसम की मार लोगों की सेहत भी बिगाड़ रही है। जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में डायरिया, पेट में दर्द, सूजन, उल्टी, दस्त के अलावा वायरल बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। चिकित्सक इलाज के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। तेज धूप से बचने के लिए कह रहे हैं। जिससे डिहाइड्रेशन न हो।
