दहेज की मांग पूरी न होने पर बहू को जिंदा जलाया, बेट ने कहा- मां को पहले मारा फिर लाइटर से जला दिया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिला स्थित ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज के लिए बहू को जिंदा जलाकर मार डाला। आरोपी आए दिन दहेज की मांग करते थे और शराब के नशे में बहू के साथ मारपीट करते थे। दादरी के रूपबास गांव की दो बेटियों की शादी एक ही परिवार में हुई थी। 

पीड़िता के परिजनों सहित कई गांव वाले कासना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे जहां मृतका की बड़ी बहन के साथ आए उसके आठ साल के बेटे ने बताया कि उसकी मां को पहले थप्पड़ मारा फिर उसे लाइटर से जला दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा। 

जानकारी के अनुसार, यह घटना 21 अगस्त की है जिसके बाद हत्या को छुपाने के लिए आरोपी परिवार ने कई हथकंडे अपनाए। वहीं पीड़ित परिवार मृतका के ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पहुंचां और मृतका के साथ हुए अत्याचार का वीडियो दिखाते हुए बताया कि वे लगातार उनकी बेटी से दहेज की मांग करते हुए मारपीट करते थे। 

ससुराल में पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतका के बड़ी बहन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत में लिया गया और फरार चल रहे परिवार के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 

संबंधित समाचार