पत्नी के दूसरी शादी करने पर पति ने की आत्महत्या! नीम के पेड़ में लगाई फांसी, ससुराल वालों के ऊपर लगा हत्या का आरोप
हरदोई। नोएडा में गैस एजेंसी के सेल्समैन ने ससुराल पहुंच कर वहीं फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। बताते है कि पति-पत्नी के बीच साल भर से मुकदमेबाज़ी चल रही थी, उसी बीच पत्नी ने दूसरी शादी कर ली और बच्चों को ले कर चली गई। इसका पता होने पर उसका पति ससुराल पहुंचा और वहां फांसी लगा ली। लेकिन भाई का आरोप है कि उसकी भाभी ने अपने भाई के साथ मिल कर उसके भाई की हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया।
बताया गया है कि कन्नौज ज़िले के उड़ेलापुर चकुन्ना भावलपुर मजरा कुतुबपुर थाना सौरिख निवासी 34 वर्षीय प्रदीप पाल पुत्र नोखेलाल की शादी बिलग्राम तहसील के पीछे रहने वाले धनीराम की पुत्री प्रीति के साथ हुई थी,उसके दो बेटी और एक बेटा है। प्रीति करीब डेढ़ साल से बच्चों के साथ मायके में थी,साल भर पहले उसके भाई गोपी पाल ने दहेज़ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। प्रदीप पाल के छोटे भाई रिंकू पाल जोकि कुतुबपुर से बीडीसी हैं,ने बताया कि उसका भाई बराबर पेशी पर जाता था, उसी बीच उसके साले गोपी पाल ने बहन प्रीति की कहीं दूसरी शादी कर उसे उसके बच्चों के साथ विदा कर दिया।
प्रदीप सोमवार को नोएडा से सीधे ससुराल पहुंचा, दो दिन उसकी फोन पर बराबर बात होती रही,उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। शुक्रवार की शाम को उसे बिलग्राम पुलिस से पता चला कि उसके भाई का शव फांसी पर लटका हुआ देखा गया। रिंकू पाल का आरोप है कि उसकी भाभी प्रीति ने अपने भाई गोपी पाल के साथ मिल कर उसके भाई की हत्या कर दी और शव फांसी पर लटका दिया,ताकि लोग आत्महत्या समझें। पुलिस का कहना है कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारें में आगे कुछ कहा जा सकता है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरोप से नहीं इनकार, सामने आईं लाठी-डंडों की चोंटे!
प्रदीप पाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके भाई के आरोप से इंकार नहीं किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदीप के पैर और पीछे के अलावा एक-दो जगहों पर लाठी-डंडे की चोंट थीं। ऐसे में उसके साथ मारपीट किए जाने की बात भी सामने आ रही है। उधर पुलिस का कहना है कि प्रदीप की पत्नी सुशीला और उसके ससुरालियों से पूछताछ की जा रही है। तहरीर और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े : बेटियों को CM योगी का बड़ा तोहफा, सामूहिक विवाह योजना में प्रति जोड़ा एक लाख खर्च करेगी सरकार
