अमेठी: नाग-नागिन के डसने से चाची और भतीजी की मौत, गांव में पसरा मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

तिलोई/अमेठी, अमृत विचार। यूपी के अमेठी से एक दर्दनाक घटना सामने आई जहां देर रात घर में सो रही चाची और भतीजी को नाग नागिन के जोड़े ने काट लिया। आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने सांप के जोड़े पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। मौके पर पहुँची राजस्व टीम ने सपाट मेमो बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंप दिया है। एक साथ हुए दो मौतों के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है।

दरअसल ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव का है जहां देर रात 35 वर्षीय शकीला अपनी 15 वर्षीय भतीजी साइमा पुत्री जहीर के साथ बेड पर सो रही थी। तभी अचानक जहरीले सांपो का जोड़ा मौके पर पहुँचा और दोनों को काट लिया। सांप के काटने से दोनों चिल्ला कर बेहोश हो गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुँचे परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुँचे जहा डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद दोनों सांप बाहर की तरफ भागने लगे जिसके बाद ग्रामीणों ने लाठी डंडो से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। एक साथ हुई दो मौतों की जानकारी मिलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया और सुबह से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद है। मृतका साइमा के पिता कतर में रहते है जबकि उसका भाई इंडिया में ही कहीं रहता है जिसे सूचना दे गई है।

शकीला के पति सऊदी में रहते है। गांव के रहने वाले कोटेदार मोहम्मद ओसामा ने कहा कि देर रात करीब डेढ़ बजे दोनों एक एक ही बेड पर सो रहे थे तभी दो सांपो ने उन्हें काट लिया। दोनों को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

संबंधित समाचार