हरदोई: रमापुर गांव में अराजक तत्वों ने तोड़ी देवी मां की प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश
भरखनी/हरदोई, अमृत विचार। पाली थाना क्षेत्र के रमापुर गांव में अराजक तत्वों ने देवी मां की मूर्ति तोड़ दी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप आया। क्षेत्र में लगातार देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ने का सिलसिला जारी है, इससे पहले गदरिया, रूपापुर और मुडरामऊ गांव में भी मंदिरों में मूर्तियां तोडी जा चुकी हैं, जिन में सिर्फ प्रशासन द्वारा बहाने बाजी की गई।
सोमवार सुबह को पाली थाना क्षेत्र के रमापुर गांव स्थित मंदिर में भक्त पूजा अर्चना करने गए तो उन्हें देवी मां की प्रतिमा टूटी हुई मिली, कुछ ही देर में यह बात जंगल की आग की तरह फैली और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले करीब 6 माह में पाली थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में 3 मंदिरों को निशाना बनाकर देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ी जा चुकी हैं पर सभी में कार्रवाई के नहीं हुई।
