Bareilly : एयरपोर्ट विस्तारीकरण...जमीन की अंतिम बाधा भी होगी दूर, इन सुविधाओं से हवाई अड्डा होगा लैस
बरेली, अमृत विचार। बरेली एयरपोर्ट (सिविल एन्क्लेव) के विस्तारीकरण के लिए शत प्रतिशत भूमि अर्जन करने के लिए अवशेष बैनामा कराने के लिए तहसीलदार सदर को जिला जज की कोर्ट से अनुमति मिल गई है। जिला जज ने दिल्ली एम्स में भर्ती अमर सिंह की पत्नी को भूमि का बैनामा करने की अनुमति दे दी है।
अब एडीएम (ई) कोर्ट से एससी-एसटी की भूमि का बैनामा कराने के लिए अनुमति लेने की कार्रवाई शुरू होगी। तहसीलदार सदर की ओर से इसी सप्ताह अमर सिंह की पत्नी की ओर से एससी-एसटी की अनुमति के लिए एडीएम ई कोर्ट में अर्जी लगाई जाएगी।
तहसीलदार सदर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण की प्रक्रिया में आवश्यक जमीन के लिए महज अमर सिंह का बैनामा रह गया। अमर सिंह पिछले कुछ माह से एम्स में भर्ती हैं। बैनामा करने की स्थिति में नहीं हैं। अमर सिंह की जगह उनकी पत्नी भूमि का बैनामा कर दें, ऐसी अनुमति लेने के लिए जिला जज के यहां अर्जी लगाई गई थी।
जिला जज ने सुनवाई करते हुए अमर सिंह की पत्नी को बैनामा करने की अनुमति दे दी है। यह बैनामा होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी को भूमि स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
दरअसल, पिछले साल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के चेयरमैन की चिट्ठी आने के बाद एयरपोर्ट के लिए भूमि अर्जन करने के संबंध में शासन ने वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति दीथी। इसके बाद एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए भूमि अर्जन करने की प्रक्रिया शुरू हुई। एयरपोर्ट विस्तार के लिए मुड़िया अहमदनगर और चावड़ गांव के किसानों की करीब 22.9373 हेक्टेयर भूमि का आपसी सहमति पर भूमि अर्जन शुरू हुआ था।
इसलिए एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हो रहा है
सिविल एन्क्लेव के लिए एप्रन, टैक्सी-वे और बड़े टर्मिनल का निर्माण होना है। बरेली एयरपोर्ट पर अभी एक टर्मिनल है। भूमि अर्जन होने के बाद पहले चरण में 10 हजार वर्ग मीटर का टर्मिनल भवन और 222 सीटर विमान पार्क करने के लिए सात एप्रन बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में 20 हजार वर्ग मीटर के टर्मिनल भवन के साथ 222 सीटर विमान को पार्क करने के लिए 10 एप्रन बनने हैं।
