UP में पहली बार होगा IPL की तर्ज पर आयोजन, खो-खो लीग से चमकेगा खिलाड़ियों का भविष्य

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश के खो-खो खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पहली बार प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर यूपी खो-खो लीग का आयोजन किया जाएगा। इस लीग के जरिए खिलाड़ियों पर धनवर्षा की तैयारी है। उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह ने इसकी घोषणा की। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लीग का आयोजन 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी और यूपी खो-खो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। 

लीग के मुकाबले 2026 अप्रैल के अंतिम सप्ताह में नोएडा, लखनऊ और अयोध्या में आयोजित होंगे। खिलाड़ियों की नीलामी इस वर्ष नवंबर में होगी। खिलाड़ियों को तीन श्रेणियों ए, बी और सी में बांटा गया है। ए श्रेणी के खिलाड़ियों का बेस प्राइज 51,000, बी का 25,000 और सी का 11,000 तय किया गया है। प्रति टीम का बजट 20–25 लाख रुपये और लीग का कुल बजट 2–3 करोड़ रुपये होगा।

संघ के सदस्य विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र और राजस्थान के बाद यूपी देश का तीसरा राज्य होगा, जहां इस तरह की खो-खो लीग आयोजित हो रही है। पुरुष वर्ग में गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर, अयोध्या और लखनऊ की टीमें होंगी, जबकि महिला वर्ग में गोरखपुर, आगरा, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ और गाजियाबाद की टीमें उतरेंगी। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 10 का चयन संघ करेगा, 2 खिलाड़ी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाएंगे और 3 आइकॉन खिलाड़ी (नेशनल/इंटरनेशनल स्तर के) शामिल किए जाएंगे। आइकॉन खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से बाहर के भी हो सकते हैं।

ये भी पढ़े : Lionel Messi in India: भारत आएंगे फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी, केरल में फ्रेंडली मैच खेलेगी अर्जेंटीना की टीम

संबंधित समाचार